Uncategorized

*बेरला के शासकीय स्कूल से परीक्षा दिलाकर दोस्तों के साथ घर लौट रहे छात्रों से बीच रास्ते रामपुर(भाँड़) में तीन नशेड़ी युवकों ने रोका, मारपीट करने के बाद बाइक लेकर फरार, बेरला थाना में रिपोर्ट दर्ज होते ही सक्रिय हुई पुलिस की टीम, घटना के चन्द घण्टे में आरोपी हुए गिरफ्तार, बेरला पुलिस की त्वरित कार्यवाही बनी क्षेत्र में चर्चे का विषय*

*बेमेतरा/बेरला:-* बेरला थाना क्षेत्र में विगत 12 जुलाई को घटित एक मामले में रिपोर्ट पंजीबद्ध के बाद चन्द घण्टो के बाद पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराधियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। लिहाजा घटनाक्रम में पुलिस अफसर की सक्रियता चर्चे का विषय बना हुआ है।बताया जा रहा है, कि घटना के बाद थाना प्रभारी नासिर खान एवं उनके पूरी टीम मुस्तैदी से आरोपियों की पतासाजी में लग गयी है, जिसके बाद आरोपियों का सुराग मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जिसमे पुलिस थाना के टीआई नासिर खान और उनकी टीम की काफी चर्चा एवं तारीफ हो रही है।

 

दरअसल विगत दिनों बेरला थाना में स्थानीय थाना इलाके के ग्राम आन्दू निवासी प्रार्थी गौरीशंकर साहू पिता फेरहा राम साहू उम्र 17 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 12 जूलाई दिन मंगलवार के दिन घटना के बाद तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराया कि शासकीय बालक उच्च्तर माध्यमिक शाला बेरला से परीक्षा दिलाकर अपने दोस्तो के साथ दो मोटर सायकल से अलग अलग अपने अपने घर जा रहे थे, कि दोपहर मे ग्राम रामपुर भाड के पास वेयर हाउस के सामने मेनरोड मे पहूंचे थे वैसे ही पीछे बेरला की ओर से आ रहे पल्सर मोटर सायकल क्र CG 25 G 7483 मे सवार साहिल रजक निवासी सुरहोली, सागर साहू, चंद्रशेखर देवांगन निवासी कुसमी ने प्रार्थी के मोटर सायकल मे बैठे गुलशन साहू को खिचकर इन्हे मोटर सायकल से गिरा दिया और मारपीट करने लगे तथा इनके दोस्तो को भी मारपीट कर मोटर सायकल को लूटकर भाग गये है कि रिपोर्ट पर थाना बेरला मे अपराध क्र. 264/2022 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान जरिये फोन से सूचना मिला कि रोड मे आने जाने वाले लोगो को पल्सर मोटर सायकल क्र CG 25 G 7483 मे सवार व्यक्तियो द्वारा और मारपीट किया जा रहा है कि सूचना पर से अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को सूचित कर उनसे निर्देशन प्राप्त कर एक टीम तत्काल आरोपी पतासाजी के लिये रवाना किया गया। दौरान पतासाजी के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि पल्सर मोटर सायकल क्र CG 25 G 7483 मे सवार साहिल रजक निवासी सुरहोली, सागर साहू, चंद्रशेखर देवांगन निवासी कुसमी तीनो सोरला कुसमी रोड मे घुमते हुये जाकर अपने सकुनत मे छिपे है सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आरोपीगण के सकुनत पर जाकर दबिश दिया तो तीनो आरोपीगण को उनके सकुनत सेे पकडा गया जिसे पकड़कर पुछताछ करने पर बताया कि वह 12 जुलाई दिन मंगलवार को ही साहिल रजक सागर साहू, चंद्रशेखर देवांगन तीनो साहिल के पल्सर मोटर सायकल क्र CG 25 G 7483 मे सवार होकर सबेरे बेरला आये थे और शराब दुकान से शराब लेकर दोपहर करीब 01ः30 बजे तीेनों ग्राम रामपुर भाड आम बगीचा के पास अण्डा दुकान के बगल मे शराब पिये और अण्डा दुकान वाले से लडाई झगडा मारपीट कर तीनो मोटर सायकल से ग्राम कुसमी की ओर जा रहे थे जो ग्राम रामपुर भाड वेयर हाउस के सामने दो मोटर सायकल मे दो-दो व्यक्ति सवार होकर कुसमी की ओर जा रहे थे जिन्हे रोककर उनके पैसा व मोबाईल को लुटने का प्रयास किये नही लुट पाये तब उसमे से एक मोटर सायकल को खिचकर जमीन मे गिरा दिये और अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने के बाद होण्डा साई मोटर सायकल क्र. सीजी 22 एस 0579 को लुटने के बाद लुट किये गये मोटर सायकल को सागर साहू द्वारा चलाते लेजाकर तीनो मोटर सायकल को ग्राम कुसमी के खण्डहरनुमा मकान मे छिपाना बताये आरोपीगण से जानकारी प्राप्त कर आरोपीगण के निशानदेही पर मोटर सायकल क्र. सीजी 22 एस 0579 को ग्राम कुसमी खण्डहरनुमा मकान से जप्त किया गया इस तरह घटना के पश्चात कुछ ही घन्टो मे आरोपीगण साहिल रजक सागर साहू, चंद्रशेखर देवांगन को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय बेमेतरा रिमाण्ड मे पेश किया गया। संपूर्ण कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियो से निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी नासिर खान, स.उ.नि. कमलेश पाल, प्र.आर. दिनेश मण्डावी, आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे, आर. भूषण मारकण्डेय, आर. तुकाराम निषाद, आर. देवेन्द्र साहू, आर. प्रमोद बंजारे, की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button