छत्तीसगढ़

सनातन सेना संगठन का पहला वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया

सनातन सेना संगठन का पहला वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया

बिलासपुर

सनातन सेना संगठन का पहला वार्षिक स्थापना दिवस पुराने बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में मनाया गया सबसे पहले मंदिर में पदाधिकारियों ने भगवान बजरंगबली जी की पूजा अर्चना की तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया इसके पश्चात आरती की गई तथा प्रसाद बांटा गया।
कार्यक्रम में सनातन सेना के द्वारा बच्चों को उपहार बांटे गए तथा स्थापना दिवस पर बिलासपुर के पदाधिकारी गण एवं सदस्य उपस्थित रहे। सनातन सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बबला श्रीवास ने बताया कि संगठन की स्थापना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज सिंह के द्वारा देश में सनातन धर्म की परंपरा को आज के युवा वर्ग में अलख जगाने के लिए किया गया है, ताकि सभी अपने धर्म और परंपराओं से गहरे स्तर तक जुड़कर रहे आज का युवा वर्ग अपनी परंपराओं से दूर होता जा रहा है नशे की आदी होते जा रहे हैं जो समाज के लिए अत्यंत चिंता का विषय है । सनातन सेना अपने संगठन के द्वारा समाज के सभी वर्गों को आपस में जोड़ने का काम कर रहा है तथा आपस में मिलजुल कर कार्य करने की दिशा में भी कार्य कर रहा है अभी सनातन सेना के द्वारा बिलासपुर जिले के अशोक नगर स्थित बगदाई मंदिर में हर मंगलवार को शाम 8:00 बजे हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से किया जाता है तथा प्रसाद का वितरण किया जाता है जिसमें स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।
प्रदेश में संगठन के उद्देश्य जिसमें प्रमुख रुप से गरीब परिवार की बेटियों की शादी करवाने में मदद करना गरीबों के लिए सस्ते दर पर भोजनालय खोलना, युवाओं को रोजगार मूलक प्रशिक्षण देना तथा बच्चों व बुजुर्गों को आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान करना है। सनातन सेना महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सीमा पाण्डेयजी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है ताकि संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके एवं भारत की पुरानी सनातन परंपरा की रक्षा करने हेतु सर्व समाज के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर संगठन के उद्देश्यों को निरंतर पूरा किया जाता रहेगा क्योंकि आधुनिकता के युग में युवा वर्ग अपनी परंपराओं को अगर अपने से पृथक कर दे तो यह समाज के लिए यह क्षति होगा।
कार्यक्रम में
.राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बबला श्रीवास
.विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु मुनि जी
.महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सीमा पाण्डेयजी
.युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष
आशीष बाजपेई जी
.विधि प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष कविता बंसल जी
.प्रदेश सचिव महिला मोर्चा की किरण सिंह जी
.युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज वर्मा जी
.युवा मोर्चा के जिला सचिव कृष्ण कुमार कश्यप जी एवं सुजाता मानिक, आदि उपस्थित रहे।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button