शंकराचार्य विद्यालय में शिक्षक दिवस पर संगीत शिक्षक पर टूट पड़े छात्र
भिलाई। हुडक़ों स्थित शंकराचार्य विद्यालय में आज शिक्षक दिवस पर संगीत शिक्षक मनीष जायसवाल एवं 12वीं के छात्रों के बीच शिक्षक दिवस कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मारपीट हो गई। यह मारपीट उस समय हुई जब मनीष स्कूल प्रांगण से बाहर निकले। 12वीं के छात्रों में से किसी एक छात्र ने मनीष पर व्यंग कसते हुए उन्हे गिटार या ड्रम कहा। जिस पर शिक्षक मनीष ने आपत्ति करते हुए 12वीं के छात्रों से कहा कि आप लोग मुझसे तमीज से बात करें। साथ ही अनुशासन ना भूले। 12वीं के छात्र जिनकी संख्या 15 से 20 बताई जाती है, इनके साथ उनके कुछ बाहरी दोस्त भी आ गये और स्कूल में प्रवेश कर जमकर तोड़-फोड़ की और संगीत शिक्षक को देख डालने की धमकी दी। ये सभी 12 वीं के छात्र स्कूल के हेड ब्वाय के समर्थक बताए जा रहे है। स्कूल में खिड़कियों के कांच व गमले पूरी तरह से टूटे हुए बिखरे पड़े दिख रहे है। सूत्रों की माने तो पूरा घटनाक्रम स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। बहरहाल समाचार के लिखे जाने तक दोनों पक्ष सेक्टर-6 कोतवाली थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हुए है।