पोंड़ी। शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया।
कवर्धा/पोंडी। शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे जलेश साहू , ग्राम पंचायत सदस्य-खड़ौदा कला, कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार साहू , अध्यक्ष , शाला विकास समिति शास हाई स्कूल-खड़ौदा कला तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे अवध राम साहू जी उपस्थित रहें।
अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती व गुरु घासीदास बाबा की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
जलेश साहू ने विद्यार्थियों को गुरू की महत्ता व विद्यार्थी जीवन मे अनुशासन के महत्व को स्पष्ट किया, रामकुमार साहू ने कठिन मेहनत कर सफल होने के लिए बच्चों को समय पाबन्ध होने की बात कही।
शाला के प्राचार्य विद्यासागर यदु ने कहा कि पहली गुरु माता होती है फिर शाला में जो पढ़ाते है वो तो गुरु है ही साथ ही हमे जहां से भी कुछ सीखने मिले वो भी गुरु समान ही होते है, अतः सभी के सम्मान की बात कहा। व्याख्याता शीला मसिया ने बच्चों को उत्तम चरित्र निर्माण व समय सारणी बनाकर पढ़ाई करने की बात कही।
व्याख्याता सी.आर. कुर्रे ने जिज्ञासु बनने व अपने माता पिता एवं गुरूओ का हमेशा सम्मान करना एवं उनके आदेशों का पालन करना ही सफलता का सार बतालाये।
शिक्षक मुकेश कुमार लांझी के द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ अन्य शालेय गतिविधियों से होने वाले लाभ को बतलाया गया।
शाला के द्वारा सभी अतिथियों व शिक्षकों को बैच लगाकर एवं पेन भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर समस्त स्टाफ के द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।