शिक्षक दिवस पर महापौर एवं विधायक देवेंद्र ने किया अपने स्कूली जीवन को याद, शिक्षकों को उपहार देकर किय सम्मान
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों में आज बतौर मुख्य अतिथि देवेंद्र यादव पहुंचे जहां पर उन्होंने शिक्षकों के सम्मान में कहा कि गुरु हमेशा सर्वोपरि होते हैं वह हमें अपने बच्चों की तरह सिखाते हैं, सही राह और दिशा में ले जाने के लिए गुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान है, छात्र एवं शिक्षक का संबंध हमेशा अटूट होता है, आज हम जो कुछ भी हैं हमारे शिक्षकों की देन है, अच्छी शिक्षा के साथ ही अच्छे संस्कार इनसे ही हमें प्राप्त होते हैं गुरुओं का सदैव सम्मान है! श्री यादव ने अपने छात्र जीवन में बिताए हुए पलों को याद कर स्कूली बच्चों से अपनी बातों को साझा किए तथा सेक्टर 11 स्कूल पहुंचने पर उन्होंने कहा कि हरेली के अवसर पर इसी विद्यालय के विद्यार्थियों ने कबड्डी की प्रतियोगिता में हमारी टीम को हराया था वह पल बहुत ही अनोखा था! शिक्षक दिवस के इस विशेष समारोह पर श्री यादव शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय छावनी, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 11 खुर्सीपार, हाई स्कूल अंडा चौक, नेहरू स्कूल खुर्सीपार तथा दुर्गा मंदिर स्कूल पहुंचे! इस दौरान विशिष्ट अतिथि डी काम राजू, पार्षद तुलसी पटेल,काली प्रसाद, कृष्णावेणी, जनभागीदारी अध्यक्ष मुरलीधर, कोटेश्वर राव, नंदकुमार यादव, नागमणि, शब्बीर अहमद आदि मौजूद रहे!