*छत्तीसगढ़ की धरती पर पर्वो की धरा मानी जाती है :- किसान नेता तिवारी*
*(ग्राम डंगनिया में जुड़वास पर्व में शामिल हुए किसान नेता योगेश तिवारी)*
बेमेतरा:- विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जुड़वास पर्व धूमधाम से मनाया गया। ग्राम डंगनिया में पर्व में शामिल होकर किसान नेता योगेश तिवारी ने क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के हर गांव में मनाया जाता है। इस अवसर पर ग्रामीण मां शीतला की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। इस दौरान किसान नेता ने कहा कि यह पर्व प्रत्येक वर्ष साल के आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा के बाद गुप्त नवरात्रि में मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ की धरती पर्वों की धरा मानी जाती है और यहां पर्व और त्यौहार की कमी नहीं है। इसी कड़ी में शीतला मंदिर में जुड़वास माता की पूजा का विशेष महत्व होता है। माता शीतला का मंदिर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव में होता है और इसे ग्राम की देवी के नाम से जाना जाता है। मान्यता अनुसार मुख्य रूप से गांवों में सुख शांति और समस्त रोगों का निवारण का प्रतीक माना जाता है। ग्राम डंगनिया के ग्रामीणों ने माता की पूजा अर्चना कर रोग की मुक्ति और कोरोना महामारी के समाप्ति की कामना की। कार्यक्रम में संजू बारले, डिकेंद्र चतुर्वेदी, मुकेश पाल,शिव पाल, गंगा राम यदु, सुमन पाल, गोपाल नेताम, राजू पाल, उमेश पाल, जीवन पाल, नरेश बारले, यशवन नाई, विष्णु निशाद, मन्ना यदु, देशराम पाल, तोरण पाल, ईश्वर डेहरे, राकेश यदु, तुकाराम पाल, जोइधा यदु, महेश लोहार, पुशऊ बारले, लेखराम पाल, पंचराम यदु, राजेश नवरांगे, गैंदराम भारती, पंचू राम भारती,पंचराम भारती, रामाधार चतुर्वेदी, राधेश्याम निषाद, शशि चतुर्वेदी, खेलू धृतलहरे पूर्व सरपंच, राजाराम यादव, हेमंत यदु, शीतू साहू, नारद साहू, नारायण साहू, मना चक्रधारी, तातु पाल, सालिक बारले, श्रवण यदु, बुटुंग पाल, भीखम पाल संतराम यदु, संजू चक्रधारी, पिंटू डेहरे, अर्जुन नेताम, आशीस नवरंगें डंगनिया, प्रसाद चतुर्वेदी, रामचरण यदु, ऋषि साहू, संजय चतुर्वेदी, संतोष नवरंगे, शिवा यादव, सुरेश यदु, तेजकुमार डेहरे, संजय बारले, टीकम पाल, योगेश बारले, योगेश्वर पाल, नंदलाल साहू, नकुल नेताम, मनोज पाल, मंगल साहू, लेखू बारले, कीर्तन चतुर्वेदी, जगजीवन लहरे, गोलू चतुर्वेदी, धर्मेंद्र बारले, चंद्रशेखर बारले,भोलू यदु, बचानुक पाल, संतन चतुर्वेदी, अजय मिश्रा, पियूष शर्मा, मनोज सिन्हा, हिमेंद्र साहू उपस्थित थे।