छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बेबीलॉन मुक्ता ए-2 सिनेमा का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन

भिलाई। भिलाई-3 स्थित नगर निगम रोड पर शिक्षक दिवस के दिन बेबीलॉन मुक्ता ए-2 सिनेमा का उदघाटन मुख्य अतिथि भूपेश बघेल ने गुरूवार 5 सितंबर को किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के केबिनेट मंत्री गुरू रूद्र कुमार उपस्थित थे। वही इस कार्यक्रम में बाम्बे से आए फिल्म मेकर सुभाष घई के मैनेजर सच्चिदानंद सेठी विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्मंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भिलाई-3 के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। जहां पीबीआर की शुरुवात हो रही है। किसी भी शहर मेंं पीबीआर स्टे्टस एक लेबल होता है। यह भिलाई-3 के लिए गौरव की बात है। समय बीताने के लिए अच्छा साधन है। फुर्सत के क्षण में लोग दुर्ग-भिलाई जाते थे। अब भिलाई-3 में मनोरंजन का लाभ ले सकेंगे। केबिनेट मंत्री रुद्रगुरु ने कहा कि पीबीआर अपने क्षेत्र में लोकार्पण पर सभी को बधाई देता हूं। मुक्ता आर्ट और सोनी परिवार को बधाई देता हूं कि उन्होने हमारे विधानसभा क्षेत्र में पीबीआर की शुरुवात की। वहीं मुक्ता आर्ट के मालिक सुभाष घर्ई के मैनेजर सच्चिदानंद सेठी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम यहां के लोगों को उमदा मनोरंजन कराएंगे। पीबीआर में कल से लग रहा है छिछोरा फिल्म। इस उदघाटन समारोह में छॉलीवुड के एक्टर और गीतकार शमशीर सिवानी, नगर निगम भिलाई तीन के सभापति विजय जैन, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू,मंगा सिंह, मनीष बंछोर, पार्षद श्रीमती सुषमा जेठानी सहित  कांग्रेस और भाजपा के पार्षद एवं पीआरओ दिलीपनाम पल्लीवार, कांग्रेसी नेता राजेन्द्र साहू, मंगा सिंह, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button