Crimeकवर्धाछत्तीसगढ़

बिगब्रेकिंग: शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को नागपुर बेलतरोडी महाराष्ट्र से बोड़ला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया ।

कवर्धा/बोड़ला। शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को नागपुर बेलतरोडी महाराष्ट्र से बोड़ला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक डा. लालउमेंद सिंह के दिशा निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय बोडला जगदीश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र के द्वारा थाना बोड़ला में टीम गठित कर गुम इंसान क्रमांक 19/22 , अपराध 196/22 धारा 363 भादवि का मोबाईल लेकेशन मिलने से थाना बेलतरोडी नागपुर महाराष्ट्र में पता चलने पर टीम रवाना किया गया था जो बेलतरोडी नागपुर पहुच कर नाबालिक अपृहता को संदेही टिकेश्वर पटेल पिता भुखराम पटेल उम्र 20 साल सा ० नेउरगांव खूर्द के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया गया , आरोपी के विरूद्ध नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा ले जाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने पर धारा 366 , 376 ( 2 ) n भादवि 4,6 पास्को एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी टिकेश्वर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र के कुशल नेतृत्व में थाना बोड़ला पुलिस टीम से प्र.आर. 244 बलीराम महोबिया , आ ० . तरूण पटेल , म ० आर ० मंजू निर्मलकर का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button