Uncategorized

*साजा में लाखों रुपये की चोरी के वारदात को दिया अंजाम, मामला दर्ज होटे ही संदिग्धों को उठाकर पुलिस की टीम ने शुरू की जांच*

*साजा:-* ब्लॉक मुख्यालय स्थित नगर पंचायत साजा में विगत शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की जेवरात व नगदी की चोरी की वारदात को अंजाम कर सनसनी मचा दी है। जिसमे नगर के रिहायशी इलाके के दो जगहों में यह सेंधमारी हुई है, जिसपर स्थानीय साजा थाना की पुलिस मामले पर रिपोर्ट दर्ज जांच करते हुए करीब आधे दर्जन लोगों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर है। बताया जा रहा है कि यह चोरी बड़ी शातिराना अंदाज में अज्ञात चोरों के गिरोह द्वारा की गई है, जिसमे पूरी योजना के साथ आधी रात चोरी कर नगर के व्यापारियों में दहशत पैदा कर दी है।

 

थाना से मिली जानकारी के मुताबिक नगर के स्थानीय व्यापारी भगवान दास राठी के यहां से लाखों रुपये चोरो ने ले उड़े है वही दूसरी जगह नेहा ट्रेडर्स में चोरी हुई है, जहां पर 5 लाख नगद एवं लैपटॉप के साथ सीसीटीवी कैमरा सिस्टम को भी ले उड़े है।इस सम्बंध में नेहा ट्रेडर्स के संचालक मुकेश जैन एवं भगवान दास राठी ने साजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर अब साजा थाना के पुलिस स्टॉफ द्वारा जांच एवं तफ्तीश की जा रही है। इसी सिलसिले में थाना इलाके एवं नगर से लगभग दर्जन भर संदिग्धों एवं निगरानीशुदा लोगो को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पुलिस प्रशासन द्वारा चोरो को पकड़ने में सफलता मिल सकती है।

 

इस सम्बंध में थाना साजा के प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज ने बताया कि यह घटना बीती शनिवार-रविवार के रात के दरम्यान हुई है, जिसमे मामले पंजीबद्ध कर लिया गया है।ततपश्चात मामले का विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों का पर्दाफाश हो सकता है।

Related Articles

Back to top button