संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयनित हुए तेलीगुंड्रा स्कूल के खिलाड़ी
*संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयनित हुए तेलीगुंड्रा स्कूल के खिलाड़ी* ************************** लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार राज्य स्कूल खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विकासखंड स्तरीय , जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होती हैं। *शा. उ. मा. वि.तेलीगुंडरा* विकासखंड पाटन, जिला दुर्ग के होनहार विद्यार्थी, व्यायाम शिक्षक श्रीमती *अंजू रत्नाकर* के निर्देशन में पढ़ाई के साथ-साथ विविध खेलों में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रहे है। इस तारतम्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिता सेक्टर 10 भिलाई में हैंडबॉल , और योगा दुर्ग में आयोजित किया गया था जिसमे विद्यालय के खिलाड़ियों ने अपना दमखम आजमाने के बाद अपनी चयन अगले संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए चयन कराने में सफल हुए। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता से एक कदम दूर है । आने वाले समय में हैंडबॉल खेल का संभाग स्तरीय 14 वर्ष कवर्धा 30,07,2022 को 17 वर्ष राजनांदगांव 22,07,2022 को , 19 वर्ष बालोद में 19,07 2022 को संपन्न होगी। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्कूल के चयनित खिलाड़ी – 14 वर्ष- (बालिका) *विद्या पटेल,* 17 वर्ष ( बालिका)- 1) *केमल* , 2) *वांभिका,* 3) *तामेश्वरी,* 4) *हिना,* 5) *रूबीना,* 6) *नेहा* , 7) *हेमलता*। बालक वर्ग में 1) *भास्कर ठाकुर* वही *19 वर्ष* में ( बालक ) 1) *हिमाचल पटेल,* 2) *कुलदीप* *पटेल,* 3) *डाकेश्वर देवांगन* 4) *तरुण कुमार साहू,* 5) *गगनदीप पटेल* , 6) *भावेश कुमार चेलक* । (बालिका) वर्ग में 1) *रागिनी,* 2) *भोजेश* , 3) *पूर्वा,* 4) *रेणुका,* 5) *डाली यादव* । वही *योगा* खेल में 1) *कु.नेहा साहू* कुल 21 खिलाड़ी हैंडबॉल खेल में संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य श्री सुरेन्द्र गायकवाड व समस्त शिक्षकवृंद और स्टाफ के कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दिया। यह जानकारी विद्यालय के व्यायाम शिक्षक *अंजू रत्नाकर* ने दिया।