मुंगेली
मुंगेली चेबर्स ऑफ कॉमर्स के नए अध्यक्ष बने राजू वाधवा
मुंगेली चेबर्स ऑफ कॉमर्स के नए अध्यक्ष बने राजू वाधवा
चेेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के नतीजे रविवार शाम 6 बजे तक जारी हुआ
राजू वाधवा420 वोटों से जीत हासिल किया
देर शाम तक चली मतगणना के बाद जैसे ही राजू वाधवा के नाम की घेाषणा हुई, उनके समर्थकों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। उनके समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया मुंगेली चेम्बर्स ऑफ कामर्स के कुल 972 मतदाता है जिसमे 782 मतदान हुआ 7 वोट रिजेक्ट हुआ जिसमें सबसे ज्यादा राजू वाधवा को 420 वोट मिला प्रवीण जैन को 252 वोट और विनय चोपड़ा को 103 वोट मिला