Uncategorized
*नदी स्थित अंचलो में अवैध रूप से गौण खनिज रेत का भण्डारण पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही*
*(110 घन मीटर अवैध गौण खनिज रेत जप्त)*
बेमेतरा:- कलेक्टर बेमेतरा के निर्देशानुसार शुक्रवार को विकासखण्ड बेरला अंतर्गत ग्राम रेवे, मंगलोर, पथरपूंजी तथा खम्हरिया एम में अवैध रूप से गौण खनिज रेत का भण्डारण पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर से कुल 110 घन मीटर रेत जप्त किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में तहसीलदार बेरला मनोज गुप्ता, नायब तहसीलदार पौरस वेंताल, ग्राम के सरपंच, हल्का पटवारी तथा ग्राम के कोटवार उपस्थित थे।