छत्तीसगढ़

आगर नदी एनीकट पार कर रहा बालक बहा

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुगेली- बड़ा बाजार स्थित एनीकटमें बुधवार को सात बजे नौ साल का बालक तेज बहाव में बह गया। नदी में दो फीट पानी होने के कारण बालक पार कर रहा था। उसके साथी ने हाथ थाम कर बचाने का प्रयास किया परंतु पानी का बहाव तेज होने के कारण हाथ भी फिसल गया। कुछ लोग ने उसकी आवाज सुनकर बचाने के लिए पहुंचे पंरतु कुछ पता नहीं चला। मामले की जानकारी पुलिस को लगती ही तत्काल रेस्क्यू टीम व शहर के मल्लाह समाज के जानकार युवकों की मदद ली गई है। वहीं पुलिस के आलाधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी सहित पुलिस कर्मी भी खोज में जुटे रहे।

जानकारी के अनुसार एडं्रूज वार्ड निवासी सागर साहू पिता तिजऊ साहू (9) वर्ष ने अपने एक सहपाठी के साथ गणेश पंडाल में विराजित गणेश भगवान ककी प्रतिमाओं को देखने निकला था। वह घुमते हुए बड़ा बाजार स्थित एनीकट,रामगढ़ नवीन जिला अस्पताल के पास पहुंच गया। इस दौरान दो फीट ऊपर पानी चल रहा था। मौके पर पुलिस द्वारा आने जाने वालों को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया था। बालक सागर एनीकट पार करते समय नदी के तेज बहाव में बह गया। उसके साथी उसे बचाने के लिए हाथ भी पकड़ा परंतु बहाव अधिक होने के कारण हाथ फिसल गया। साथी बालक दोस्त के नदी में बहने से डर गया है। इस दौरान उसकी बचाने की आवाज सुकर नदी पार कर रहे लोग दौड़े दो-तीन युवक नदी में छलांग लगाए परंतु बालक नहीं मिला। वहां मौजूद अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सिटी कोतवाली प्रभारी आशीष आरोरा दल बल सहित मौके पर पहुंच कर उधााधिकारियों को सूचना दिए। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी तिर्की, एसडीओपी तेजराम पटेल, एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी सहित राजस्व विभाग के भी अधिकारी भी पहुंचे। गोताखोर, रेस्क्यू टीम के साथ मल्लाह पारा के युवकों की मदद से उक्त बालक की खोज की गई। अंधेरा होने के कारण बालक को खोजने में दि-त हुई फिर भी जगह-जगह टार्च जलाकर खोजते रहे। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस यादव ने बताया कि रात होने के कारण गोताखोर रेस्क्यू टीम के साथ युवकों की मदद से बालक की खोजा गया। रात दस बजे तक बालक की कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। इस पर उन्होंने कहा कि अंधेरे के कारण दिक्कत है सुबह फिर से प्रयास करेंगे।

परिवार के लोग सदमे में

बड़ा बाजार में निवासी बालक सागर साहू सरकारी स्कूल में कक्षा चौथी का छात्र है। उसके मात- पिता रोजी मजदूरी करने बाहर गए हुए हैं। घर में अपने बड़े भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही सभी सदमे में है।

अब तक चार मौतें हो चुकी

रामगढ़ एनीकेट में बारिश के दिनों में तेज बहाव होने के कारण पार करना कठिन होता है। इसके बाद भी लोग पार होते है। पानी बढ़ने के बाद पुलिस रोकने की व्यवस्था नहीं करती है परिणाम स्वरूप इस प्रकार घटनाएं होती है। कुछ वर्षों से गणेश चतुर्थी के समय ही इस तरह के हादसे हो रहे हैं। अभी तक नाबालिक सहित चार लोगों की मौत चुकी हैं। फिर भी आलाधिकारी उक्त एनीकट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं रहते हैं। इसी कारण से हर साल एनीकट से किसी न किसी को मौत दे रही है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button