मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में जिले के 28 शिक्षको को मिला सम्मान, शिक्षक ‘नोहरु राम नेताम‘ की हुई सराहना

Rajeev Gupta@sabkasandesh.com
महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओ के बीच हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता
जीवन को तराषने वाले व्यक्तित्व का नाम है षिक्षक – अध्यक्ष जिला पंचायत
कोण्डागांव। 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यालय के सामुदायिक भवन में जिले के 28 शिक्षको शिक्षादूत एवं ज्ञानदीप पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि की आसंदी से अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम ने कहा कि एक बच्चे के जीवन में माता-पिता के बाद शिक्षको की ही बड़ी भूमिका होती है जो उसके भावी जीवन की बुनियाद को सुदृढ़ करने का कार्य करता है। अपनी युवा अवस्था में बालक जो भी उपलब्धियाँ हासिल करता है। दरअसल उसकी नीव एक योग्य शिक्षक ही रखता है, जिले के लिए यह गौरव की बात है कि आज यहां अपने कार्य क्षेत्र में प्रेरणादायक भूमिका निभाने वाले शिक्षको को सम्मानित किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महान चितंक, दार्शनिक, लेखक और आदर्श शिक्षक को समर्पित है जिन्होंने अपने चिंतन और लेखन के जरिए देश और दुनिया को हमेशा सही राह पर चलने की शिक्षा दी।
प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को दिषा देने में षिक्षको का है अमूल्य योगदान – कलेक्टर
समाज और उसके भविष्य के निर्माण में शिक्षको के योगदान पर प्रकाश डालते हुए जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को दिशा देने में शिक्षको का अमूल्य योगदान होता है। एक आदर्श शिक्षक वही जो अपने विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ-साथ भविष्य के चुनौतियो के लिए तैयार करे। उन्होंने उपस्थित छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि शिक्षको से वे पूरी तरह सीखे, क्योंकि जीवन पूरी तरह सीखने का ही नाम है, जितना आप शिक्षा के रुप में सीखेंगे उतना ही वह आप की ताकत बनती जायेगी। इसी प्रकार आलोचनाओं को भी सकारात्मक रुप में लेते हुए सीखा जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति स्व.डाॅ0एपीजे अब्दुल कलाम के उद्धहरण का जिक्र करते हुए कहा कि ‘सपने वे नहीं होते जिन्हें हम सोते वक्त देखते है बल्कि सपने तो वे होते है जो हमें सोने नहीं देते‘ यह कथन प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगा। इस मौके पर उन्होंने फरसगांव ब्लाॅक के दूरस्थ ग्राम कोनगुड़ में पदस्थ प्रधान अध्यापक नोहरु राम नेताम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उक्त शिक्षक द्वारा कोनगुड के हाईस्कूल में अध्यनरत एक हजार छात्र-छात्राओं को पूरी तरह अनुशासित करते हुए अपनी सेवाऐं दी जा रही है। इसके साथ ही सीईओ जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना ने भी संबोधित करते हुए अपने छात्र जीवन में शिक्षको की भूमिका पर अपने विचारों को साझा किया।
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह के अंत में शिक्षादूत पुरस्कार के तहत श्रीमती उषा हिरवानी, श्रीमती हीना साहू, श्रीमती सुरजोतिन ठाकुर, प्रमोद कुमार चुरेन्द्र, तीजूराम ठाकुर, पुनारद सोम, भीखराम पटेल, मेघनाथ नाग, उमा कुमार राना, सुषमा ठाकुर, प्रवीण कुमार नाग, डोमार सिंह भास्कर, सुद्धूराम कोर्राम, वल्लभभाई पटेल, नीतेश कुमार कोर्राम तथा ज्ञानदीप पुरस्कार के अंतर्गत नोहरु राम नेताम, श्रीमती सरस्वती नाग, हेमंत कुमार साहू को प्रशस्ति पत्र तथा 5 हजार रुपये की चेक राशि दी गई। इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रधान अध्यापक के अंतर्गत पवन कुमार साहू, श्रवण कुमार नाग, ललित पोया, सदा राम मरकाम, लोकनाथ देहारी, जकार सिंह मरकाम, मोहनलाल नेताम, कैलाश नाथ ध्रुव, सुभाषचंद्र चांदेकर, श्रीमती प्रभा सज्जल को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के मध्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस मौके एसडीएम धनजंय नेताम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.एस.सोरी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, बी.एस.गौतम, परमजीत संघे, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, पार्षद तरुण गोलछा, सुरेश पाटले, उमेश साहू, नरेन्द्र देवांगन सहित बड़ी संख्या शिक्षक एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आर.के.जैन, मधु तिवारी, दंतेश्वरी नायडू और शिवलाल शर्मा द्वारा किया गया।