Uncategorized

*श्री आशीर्वाद फाउंडेशन एवम दुर्गाआदिशक्ति ग्रुप बिलासपुर द्वारा थैलेसेमिया पीड़ित बच्चों के लिए सफल रक्तदान का आयोजन

बिलासपुर- उन सभी रक्तदाता रक्तवीरो का हृदय से धन्यवाद जिन्होंने 3जुलाई को रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। श्री आशीर्वाद फाउंडेशन एवम दुर्गाआदिशक्ति ग्रुप बिलासपुर के तत्वाधान में आशीर्वाद ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ । जिसमें लगभग 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । उनके इस नेक कार्य को देखते हुए संस्था द्वारा प्रोत्साहित करने के लिए प्रस्सति पत्र व कलम दे कर सम्मान किया । इस कार्यक्रम के दौरान दुर्गाआदिशक्ति ग्रुप से करण सिंह ठाकुर, विकास राव व उनके ग्रुप मेंबर उपस्थित हुए तथा श्री आशीर्वाद फाउंडेशन से शंकर अघिजा , प्रणय श्रीवास्तव, मोहम्मद नफीस अरबी, देवेंद्र द्विवेदी, अंशु गौरहा, राजकुमार श्रीवास, अंशुल गुप्ता, अविनाश शर्मा, आदि ठाकुर, केशव बंसल, गोपाल कश्यप , रूपेंद्र वैष्णव, साहिल कश्यप , प्रभात रॉय व स्वर्णा गौरहा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button