Uncategorized

*मोहभट्ठा में हुआ जन-चौपाल शिविर का आयोजन*

बेमेतरा:- जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्या को समझने और यथा सम्भव निराकरण करने के उद्ेश्य से आज विकासखण्ड बेरला के ग्राम मोहभट्ठा में अनुविभाग स्तरीय जन-चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए। शिविर में प्राप्त 250 आवेदनों में से 226 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। बरसात के मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति कायम रही और ग्रामीणों के लिए यह शिविर लाभकारी रहा।

कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने ग्रामीणों से रु-ब-रु होकर उनकी समस्याएं सुनीं और विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए कहा कि जिले में यह मेरा प्रथम शिविर भ्रमण है, यहां आप सभी लोगों के बीच आकर मुझे अच्छा लगा। जिला प्रशासन के शिविर का आशय है कि शिविर के माध्यम से गांव के लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें, उनका जीवन सहज तथा सरल हो, शासन की योजनाओं का लाभ सरलता से मिले, समस्याओं के निराकरण के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ें, इसी उद्देश्य से सभी विभाग के अधिकारियो की उपस्थिति में जन चौपाल शिविर के माध्यम से समस्याएं सुन मौके पर निराकरण किया जाएगा।

राजस्व विभाग द्वारा 10 किसानों को किसान किताब (ऋण पुस्तिका) का वितरण किया गया और नामांतरण के 99 प्रकरण निराकृत किए गए। शिविर में 31 राशन कार्ड बनाकर वितरित किया गया साथ ही आय, जाति एवं निवास के 97 प्रमाण पत्र बनाया गया। इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तक, बुकलेट का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला संदीप ठाकुर, जनपदप पंचायत सीईओ सी.पी.मनहर, नायब तहसीलदार नीलम पिस्दा, मोहभट्ठा के सरपंच भूषण पाल सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर शुक्ला ने शिविर में आये ग्रामीणजनों को अपने हाथों से ऋण पुस्तिका व राशनकार्ड का वितरण किया। इस दौरान ग्रामीणों के चेहरों में खुशी दिखी। उन्होने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालो का निरीक्षण किया और अधिकारियों से कहा कि निराकृत प्रकरणों के संबंध में आवेदकों को भी सूचित करना सुनिश्चित करें।

 

हितग्राही हुए लाभान्वित-ग्राम पंचायत मोहभट्ठा निवासी भाषम साहू, केशर बाई यादव, सरिता साहू, देवकुमारी साहू, अजय गोस्वामी, रेशम साहू, कल्याणी बाई सहित अन्य नागरिक राशनकार्ड पाकर लाभांन्वित हुए। इसी क्रम में ग्राम बुड़ेरा के गौकरण व कमलेश, ग्राम डंगनिया के रमेश व राधेश्याम, ग्राम परपोड़ा के चेतन व राजेश, ग्राम सलधा निवासी डेरहा, ग्राम खिसोरा निवासी जगतराम एवं देवरबीजा निवासी विजय को ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button