Uncategorized

मां काली के विवादित और अभद्र,हिन्दू जनमानस की भवनाओं को ठेस पहुंचाती पोस्टर जीसमे माता को धूम्रपान करते और lGBTQ का झंडा हाँथ में लिए हुए दिखाया गया है,,

बिलासपुर -इस मामले में आज बिलासपुर छत्तीसगढ़ में जय वन्देमातरम और मातृशक्ति रुद्राणी द्वारा सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
 पुलिस ने उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है,,इस सम्बंध में दिल्ली ,उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में पुलिस काली मां के अपमानित वाले पोस्टर पर fir दर्ज कर सघन विवेचना कर रही है,, फिलहाल इस तरह के निकृष्ट तस्वीर लगाने वाली डायरेक्टर लीना मनिमेकलाई के खिलाफ जन भावना आहत करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है,
साथ ही साथ ममता के तृणमूल की सांसद महुआ मोइत्रा की भी काली माता को संदर्भित करती विवादस्पद बयान और ट्वीट के विरुद्ध भी शिकायत सिविल लाइन थाने में TI परिवेश तिवारी को सौपी गयी,
श्री राजेन्द्र सिंह जी एवं प्रमोद सिंह जी की अगुआई में बड़ी संख्या में जय वन्देमातरम के जिला संयोजक आकाश यादव के नेतृत्व में ,रूपेश यादव, किशन निर्मलकर,विकास (सन्नी),करण सारथी,गोपाल यादव,रवि ताम्रकार,आदर्श,गोपाल कश्यप,वाशु अटकेश्वर ,अभय शर्मा,राहुल यादव,राज कश्यप,ॐ यादव,गौरव जायसवाल,योगेश साहू,अमर निर्मलकर,और जय वन्देमातरम रुद्राणी सेना से मंजुला सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में महिलाओं ने जिनमे दीपशिखा यादव,रजनी यादव,श्रद्धा तिवारी,पूनम शुक्ला,किरण सिंह,अर्चना मल्लेवार,सुजाता माणिक,रीना कोरी,अनुराधा रामटेके, गीतेश्वरी चौहान,लक्ष्मी साहू,कंचन लांजेकर आदि बड़ी संख्या में मत्रिशक्तियों और नवयुवको का संगठन इस कुकृत्य के विरुद्ध शिकायतकर्त्ता के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने पहुंचे आकाश यादव जिला संयोजक जय वन्दे मातरम बिलासपुर

Related Articles

Back to top button