छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हरियाली से हुआ शहर गुलजार विधायक,महापौर,कलेक्टर एवं आयुक्त ने लगाए पौधे प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण की ओर कदम बढ़ाए-महापौर बाकलीवाल

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज राज्य शासन की मंशा के अनुरूप एवं जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा शहरवासियों को जनजागरूकता के तहत बुधवार को वार्ड 21 हनुमान नगर गार्डन महिला स्व शक्ति केंद्र एवं सिविल लाइन पांच बिल्डिंग कृष्ण कुंज समेत विभिन्न जगहों में शानदार दोनों किनारे हरियाली से किया गुलजार । विधायक अरुण वोरा, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर. एन. वर्मा,महापौर धीरज बाकलीवाल,कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा,आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे, सभापति राजेश यादव,पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा,जयश्री जोशी,वार्ड पार्षद अरुण सिंह ने लगाए चंपा, कदंब, कोनोकार्पस,नीम, बादाम,गुलमोहर आदि पौधे गार्डन के दोनों ओर लगाए गए  113 पौधे।

इस अवसर पर पार्षद अमित देवांगन, सहायक अभियंता वीपी मिश्रा, पूर्व पार्षद प्रकाश गीते,उद्यान प्रभारी अनिल सिंह,निखिल खिचडिय़ा, समेत स्कूली बच्चे मौजूद थे।
विधायक अरुण वोरा ने कहा कि पौधे थोड़े बड़े आकार के हों। डिवाइडर में चंपा के पौधे के साथ ही बीच में कनेर आदि के पौधे भी लगाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पौधों को सहेजना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए ट्रीगार्ड वगैरह लगाए जाएंगे।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि पौधों के बढ़ जाने से इस रास्ते व गार्डनों की खूबसूरती काफी बढ़ जाएगी। पिछले दो सालों में शहर के महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे पौधे लगाये गये हैं।उन्होंने ये भी कहा कि शहर को हरा भरा करने व्यक्ति वृक्षारोपण की ओर कदम बढ़ाए।पर्यावरण प्रकृति से प्राप्त एक अनमोल घरोहर है। यह पौधे काफी बढ़ गये हैं और पूरा रास्ता काफी खूबसूरत हो गया है। आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने कहा कि वन होम वन ट्री महा अभियान के दौरान नागरिको ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया घर- घर नागरिको को लगभग सैकड़ो पौधे वितरण किया गया है। उन्होंने कहा हमारा कर्तव्य है कि हम अपने शहर के पेड़ पौधों को सुरक्षित कर शहर को हरा भरा बनाए।

Related Articles

Back to top button