अटल बिहारी वाजपेयी शासकिय महाविद्यालय पांडातराई में जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
आज दिनांक 06-07-2022 को अटल विहारी
वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में जनभागीदारी समिति का प्रथम बैठक संपन्न हुआ। बैठक में उपस्थित जनभागीदारी के अध्यक्ष श्री भीषणचंद तिवारी एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अविनाश कुमार लाल उपस्थित रहे उक्त बैठक में श्रीमती नशीम बानों पति श्री अशर अली पार्षद वार्ड नंबर 1 द्वारा छात्र – छात्राओं के परीक्षा शुल्क पटाने के फिश काउंटर हेतु टीन सेड (15×40 फिट) निर्माण के लिए सहमति प्रदान दी और श्री लालजी चंद्रवंशी ऐल्डरमेन द्वारा पार्षद निधी से महाविद्यालय को वाटर कुलर देने की घोषणा की है जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री उमेश पटेल एवं वन मंत्री माननीय श्री मोहम्मद अकबर जी से कराने की बात कही गयी महाविद्यालय की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु शासन से राशी स्वीकृती कराने की भी बात कही गयी उक्त बैठक में जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री सद्दाम खान, हीरालाल चंद्रवंशी,अशोक शास्त्री,पुष्पेंद्र पटेल,रुपेश चंद्रवंशी,असर अली,प्रशांत बैस, सुरेश ठाकुर,अफजल खान, झड़ीराम बारमते,धनसिंह बंजारे, सूर्या ठाकुर,राजेश ठाकुर,श्रीमती विद्या साहू एवं महाविद्यालय के रा.से.यो. प्रभारी डॉ.डी.पी. चंद्रवंशी,आई.क्यू.ए.सी.प्रभारी श्री शिवराम सिंह श्याम,नैक प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार त्यागी तथा महाविद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।