छत्तीसगढ़

स्वामि: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती 3 दिन कवर्धा जिले की संचार यात्रा में

स्वामि: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती 3 दिन कवर्धा जिले की संचार यात्रा में

कवर्धा

कवर्धा स्वामि: श्री अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज 3 दिन कवर्धा जिले के विभिन्न गांवों में गांव नगर जंगलम, कवर्धा जिला मंगलम की संचार यात्रा में रहेंगे , शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मीडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि सभी गांवों में स्वामि: जी आमजन से सीधे संवाद, धर्म ध्वज की स्थापना एवं धर्मसभा को संबोधित करेंगे । स्वामि: जी के आगमन को लेकर कवर्धा जिले के नागरिकों सहीत ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल है । स्वामि श्री अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी परमहंसी झोतेश्वर से प्रस्थान कर 8 जुलाई को कवर्धा जिले के ग्राम चौरा भोरमदेव पहुँच कर गणेश तिवारी के निवास गणेश निलियम में रात्रि विश्राम करेंगे ।
9 जुलाई को तरेगांव क्षेत्र के ग्राम बाँकी, केसमरदा ,चेमरा दादर, पीपर खुटा, मुकाम, सुकझर, भुरसी, पकरी, दलदली में धर्मसभा पश्चात ग्राम चौरा भोरमदेव में रात्रि विश्राम करेंगे ।
10 जुलाई को ग्राम चौरा भोरमदेव से प्रस्थान कर तरेगांव क्षेत्र के गाडाघाट, अमानार, लरबक्की, धूमा छापर, भरतपुर, छुही, राली, बाकी, पथरा, तरेगांव में आमजन से सीधे संवाद पश्चात शांम को तरेगांव से प्रस्थान कर रायपुर शङ्कराचार्य आश्रम पहुँच कर रात्रि विश्राम करेंगे 11 जुलाई को स्वामि श्री अविमुक्तेश्वरानन्द जी इंडिगो की नियमित विमान से प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर बनारस श्री विद्यामठ पहुंचेंगे ।

Related Articles

Back to top button