प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में शिक्षक दिवस पर बच्चों ने किया शिक्षकों का सम्मान

RajeevGupta@sabkasandesh.com
कोंडागांव । भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद, भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती पूरे उत्साह के साथ प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में आयोजित की गई। सर्वप्रथम संस्था की प्रधानाध्यापिका मधु तिवारी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
शिक्षक दिवस के इतिहास एवं उसकी शुरुआत डॉ राधाकृष्णन जी के जीवनी से बच्चों को परीचित कराते हुए बताया कि शिक्षक दिवस की शुरुआत 1962 से हुई थी डॉ राधाकृष्णन ने कहा था कि यदि उनका जन्मदिन मनाया जाना जाएगा तो उनको खुशी होगी। यदि उनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपने शिक्षकों को श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों के सम्मान में शिक्षिका मधु तिवारी ने बाल गीत प्रस्तुत किया। शिक्षक दिवस समारोह में संस्था की शिक्षिका तारा वासनीकर, दिनेश देवांगन भी उपस्थित रहे।