जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में ईद-उल-जुहा पर्व सौहाद्रपूर्ण माहौल में मानने का निर्णय
*जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में ईद-उल-जुहा पर्व सौहाद्रपूर्ण माहौल में मानने का निर्णय*
बिलासपुर 06 जुलाई 2022
ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक एडीएम श्री ए.आर. कुरूवंशी की अध्यक्षता में आज यहां मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 10 जुलाई को ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पुलिस, नगर निगम, सिम्स अस्पताल एवं बिजली विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने के निर्देश दिये गये। एडीएम ने शहर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप सदभावनापूर्वक पर्व मनाने की अपील की। शांति समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिलाया।
बैठक में एडीशनल एसपी श्री उमेश कश्यप, एसडीएम श्री तुलाराम भारद्वाज, सिटी मजिस्ट्रेट श्री एस.एस.दुबे, शांति समिति के सदस्य नगर निगम सभापति श्री शेख नजरूद्दीन, श्री हबीब मेमन सहित अन्य सदस्य एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर 9691444583