आत्मरक्षा के लिए हुनर आज की जरूरत ज्ञान ज्योति स्कूल में आरंभ की गई कराटे क्लासेस

अनुशासन एकाग्रता और अपने शरीर पर पूरी तरह कंट्रोल करने के लिए प्राचीन विधाएं बहुत आवश्यक है आज के युग में बच्चों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक भी होना चाहिएबच्चों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक की होना चाहिए आत्म रक्षाके लिए आवश्यक गुण कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास से पाए जा सकते हैं लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि छात्र-छात्राओं के पास एक हुनर हुनरछात्र-छात्राओं के पास एक * हुनरमंद मार्गदर्शक भी हो इसी के मद्देनजर हमनेे स्कूल परिसर पर ही प्रशिक्षित टीचर्स के साथ कक्षाएं प्रारंभ किए हैं आगे जानकारी देते हुए ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्यज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या पांडे ने बतायाकि यह कक्षाएं साल भर चलेंगी इस पर और प्रकाश डालते हुए विद्यालय के संचालक डॉ अनिल तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों को विशेषविद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं को जागरूक करने एवं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए स्वयं की रक्षा करने की कलाएं सीखनी भी चाहिए विद्यालय परिसर में नियमित रूप से यह कक्षाएं चलेंगी आज पहली कक्षा मैं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लियामैं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया छात्र-छात्राओं में ललक और कराटे के प्रति विशेष लगाव साफ झलकता रहा