मुंगेली

सक्रिय प्रिंसिपल सृष्टि शर्मा द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष सोम वर्मा सदस्य संजय यादव शामिल हुए

सक्रिय प्रिंसिपल सृष्टि शर्मा द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष सोम वर्मा सदस्य संजय यादव शामिल हुए

मुंगेली /यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में तुंहर पौधा तूंहर द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं इस योजना के तहत वन विभाग के टोल फ्री नंबर भी दिया गया है। जिससे जनता फोन कर वन विभाग से अपने घर पौधा मंगवा सके । जिससे आने वाले समय में हरियर छत्तीसगढ़ बन सके। जिला मुंगेली के शहर मुंगेली स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के वृक्षारोपण कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष सोम वर्मा एवं सदस्य संजय यादव शामिल हुए। स्कूल में वृक्षारोपण के बाद शाला विकास समिति के अध्यक्ष सोम वर्मा जी केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया ।इस जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया । अध्यक्ष के जन्मदिन पर प्रिंसिपल ने स्कूल के स्टाफ एवं बच्चों ने बधाई दिया।वृक्षारोपण में स्कूल के बच्चे एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष सोम वर्मा सदस्य संजय यादव सहित शाला विकास समिति के सभी सदस्य एवं संयुक्त महामंत्री दीपक गुप्ता प्रतिष्ठित नागरिक व्यापारीगण अनूप जैन , प्रिंट मीडिया से प्रमोद पाठक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्रशांत शर्मा ,संतोष वर्मा, पालक गण एवं स्कूल के समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों को बिस्कुट वितरण किया गया। निश्चित रूप से सक्रिय प्रिंसिपल सृष्टि शर्मा के स्कूल में आने के बाद बहुत अच्छा वातावरण स्कूल में देखने को मिला। स्कूल की पहले से और बेहतर व्यवस्था को देखकर अध्यक्ष सहित स्कूल के सभी सदस्यों ने स्कूल के प्रति सक्रियता एवं उनके अच्छे कार्यों को देखकर सक्रिय प्राचार्या की तारीफ की। इसी बीच सृष्टि शर्मा ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि उत्कृष्ट स्कूल में मुझे सेवा करने का अवसर मिला।

Related Articles

Back to top button