Uncategorized

*राष्टीय कलाकार एसोसिएशन के द्वारा लक्ष्मण जी को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।*

*देवकर -:* बेमेतरा जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंन्देला से लक्ष्मण राजपूत जी को राष्टीय कलाकार एसोसिएशन का छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी मनोनित किया गया है।मनोनयन का पत्र जारी करते हुए राष्टीय अध्यक्ष मिनहाज सोहाग्रवी जी ने बधाई दी और उम्मीद जताया की आप कला संस्कृति और कलाकारों के उत्थान के प्रयासरत रहिए । राष्टीय कलाकार एसोसिएशन के द्वारा लक्ष्मण जी को उनके अच्छे कार्यों के लिए प्रमोशन देते हुए सम्मानित किया गया है। आपके कुशल नेतृत्व और क्षमता को देखते हुए संस्था के सभी पदाधिकारी ने आपके उज्जवल भविस्य की कामना करते हुए बधाई दिए छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया पटनिहा शुभकामनाएं एवं बधाई दी आप पहले प्रदेश महासचिव के पद संभाल रहे थे आपका अच्छा कार्य देखते हुए सबसे बड़े पद छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पद के साथ प्रमोशन किया जा रहा है सभी तरफ खुशी का महोल बना हुआ है बधाई आ रहे हैं हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि आप फिर से वही कमाल करे कार्य संस्था को आपके ऊपर गर्व है राष्टीय कलाकार एसोसिएशन में टाइगर इज बैक वापस आ रहा है बहुत बहुत धन्यवाद दिया प्रदेश प्रभारी Laxman rajput जी ने आदरणीय संतोष कुमार सिंह प्रदेश प्रभारी गुजरात के पदाधिकारी को दिया स्पेशल और राष्टीय अध्यक्ष मिनहाज सोहाग्रवी , इरशाद खान, संतोष पाल,गोविंद सिंह, जितेंद्र सिंह जीतू, एवं राष्टीय कलाकार एसोसिएशन के सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद दिए।

Related Articles

Back to top button