Crimeकवर्धाछत्तीसगढ़

बोड़ला। थाना बोडला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही 14 किलोग्राम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी द्वारा पुलिस को चकमा देने मो0सा0 मे कर रहे थे अलग -अलग राज्य
का नंबर प्लेटो का उपयोग 14.250 किलो गांजा के साथ एक मोटर सायकल मे दो आरोपी गिरफ्तार

बोड़ला। पुलिस अधीक्षक डां लाल उमेंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन एवं जगदीश उईके अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बोड़ला के मार्ग दर्शन में अवैध शराब परिवहन, मादक पदार्थ गांजा तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 04.07.22 के दरमियानी थाना बोडला टीम द्वारा सघन वाहन की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान पोडी की ओर से एक हिरो HF- Delux मोटर सायकल UP 14 EF 8538 को चेक करने पर काले रंग के बैग एवं मोटर साकयल के डिक्की मे रखे मादक पदार्थ गांजा कुल जुमला वजन 14.250 किलोग्राम कीमती 1,42500/- रू ,एक विवो कम्पनी का टच मोबाईल कीमती 10000/- रूपये एवं परिवहन करते ले जाते मो0सा0 HF- Delux काला रंग का क्रमांक UP 14 EF 8538 किमती करीब 40000/- रूपये कुल जुमला किमती 1,92500/- रूपये को आरोपी चालक हरकेश उर्फ हरिकेश चौधरी उम्र 18 साल 09 माह 2. राजकुमार चौधरी पिता राजसिंह चौधरी उम्र 19 साल दोनो साकिनान ग्राम जट्टारी थाना टप्पल तह0 खैर जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश के कब्जे से जप्त किया गया है। जिस पर थाना बोडला मे अपराध क्रमाक 197/22 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्याययिक अभिरक्षा मे भेजा गया है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री व्यास नारायण चुरेन्द्र के मार्गनिदेशन मे उपनिरीक्षक रामकिशन मरकाम, सउनि गोंविद चन्द्रवंशी प्रधान आर.राबेन सेन, पेखेन्द्र जांगडे, आरक्षक नन्हे नेताम, संतोष कुमार,संजीव वैष्णव, रतिराम यादव का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button