Uncategorized
*जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियान्वयन सहायता एजेंसी प्रशिक्षण का शुभारंभ*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बेमेतरा:- जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियान्वयन सहायता एजेन्सी (आईएसए) के प्रशिक्षण सोमवार 04 जुलाई को प्रारंभ किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा लीना मण्डावी द्वारा पेयजल प्रबंधन, पेयजल की उपयोगिता के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। जल जीवन मिशन के सम्बन्ध में आईएसए के सहभागिता हेतु आशालता गुप्ता सदस्य सचिव/कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खण्ड बेमेतरा द्वारा सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर समस्त आईएसए, सहायक अभियंता श्रा विप्लव घृतलहरे, ए.आर.धु्रव, पंकज जैन एवं उपअभियंता एस.आर. नारनौरे, कृष्णमूर्ति, डी.एल. वर्मा एवं आर. के. महोबिया एवं जिला समन्वयक उपस्थित थे।