Uncategorized
गुप्त नवरात्री मे रतनपुर के मां महामाया देवी के दर्शन करने पहुंचे युवा नेता शेखर चंदेल

रतनपुर-छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रदेश सदस्य शेखर चंदेल ने गुप्त नवरात्र के चौथे दिन धर्म नगरी रतनपुर पहुंचे जहां उन्होंने मां महामाया देवी एवं तंत्र के अधिष्ठाता भैरवनाथ के सम्मुख मत्था टेका शेखर चंदेल ने कहा की मै जब भी बिलासपुर या क्षेत्र के दौरे पर आता हूं तो रतनपुर जरूर पहुंचता हूं और जाकर महामाया देवी और भैरव बाबा के दर्शन करता हूं मेरी यही कामना रहती है की सभी जनों के ऊपर मां महामाया देवी व बाबा भैरव नाथ अपनी कृपा बनाए रखें वही इस मौके पर मंदिर ट्रस्टी सुनील सोंथालिया , सतीष शर्मा धर्मेंद्र चंदेल संतोष शुक्ला भैरव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जागेश्वर अवस्थी से मंदिर चर्चा किये और उनका हाल जाना इस मौके पर रघुनंदन कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे