नव नियुक्त कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया
नव नियुक्त कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया
बिलासपुर, 4 जुलाई 2022
निवर्तमान कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने एडीएम को सौंपा कार्यभार निवर्तमान कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज अपना कार्यभार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जयश्री जैन को सौंपा।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा निवर्तमान कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर को प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ बोर्ड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन के पद पर पदस्थ किया गया है।
जिले के नव नियुक्त कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज 4 जुलाई 2022 को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। एडीएम श्रीमती जयश्री जैन ने उन्हें कार्यभार सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कुमार 2009 बैच के आईएएस अधिकारी है। इसके पूर्व वे रायपुर एवं दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर रहे चुके है। इसके अलावा कलेक्टर श्री कुमार ने बिलासपुर एवं रायपुर नगर निगम में कमिश्नर के रूप में भी अपनी सेवाएं दी है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583