कल्पेसरा तालाब मे मरी मछलियो के दुर्गंध से परेशान हो रहे श्रध्दालु, रतनपुर नपा को तालाबो की स्वच्छता पर नही है ध्यान
रतनपुर -गौरतलब है की रतनपुर को इतिहास कार तालाबो की नगरी के रूप मे वर्णित करते है लेकिन रतनपुर मे ही अब तालाबो का अस्तित्व खतरे मे दिख रहा है यहां के एक प्राचीन तालाब कल्पेसरा मे पानी के प्रदूषित हो जाने के कारण मछलियां मरने लगी है वही मरी मछलियो के दुर्गंध से वातावरण प्रदूषित हो रहा है पर्यटन के लिए प्रसिध्द रतनपुर के माँ महामाया देवी मंदिर में आने वाले श्रध्दालु कल्पेसरा तालाब की बदबू से परेशान है और नाक मुंह बंदकर के मंदिर मे पहुंच रहे है वही न पा रतनपुर को तालाबो को स्वच्छ बनाने मे कोइ ध्यान नही है , सूत्रो की माने तो महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा तालाब को ठेके मे लेकर स्वच्छता पूर्वक तालाब को रखने की बात चल रही है इस संबंध मे पूर्व मे लिखित प्रस्ताव भी किया गया था लेकिन न पा रतनपुर को इन प्रस्तावो मे कोइ रूचि नही लिया, जिससे तालाबो का अस्तित्व अब रतनपुर मे संकट की ओर है…