छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता सुश्री पार्वती साहू ने – – कलेक्टर बलौदाबाजार द्वारा नरेंद्र बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी बनाये जाने पर नाराजगी जाहिर

– कांग्रेस नेता सुश्री पार्वती साहू ने – – कलेक्टर बलौदाबाजार द्वारा नरेंद्र बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी बनाये जाने पर नाराजगी जाहिर कर 07 जुलाई के धरना प्रदर्शन में सैकड़ो लोगो के साथ कलेक्टर ऑफिस राजनांदगांव के सामने व राजभवन रायपुर के सामने अनिष्चित कालीन धरना में शामिल होकर नरेंद्र बंजारा को हटाने की मांग करेंगे – – – – – – – – – -.- -.- – -.- -.- – – – – – – – रायपुर / कांग्रेस नेता सुश्री पार्वती साहू जो रास्ट्रीय सचिव , मजदूर कांग्रेस ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पिडिता श्रीमति आशा देवी साहू के जायज मांग को लेकर 07 जुलाई को क्लेक्टर ऑफिस राजनांदगांव व राजभवन रायपुर के सामने होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होकर , नरेंद्र बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा के पद से हटाए जाने की मांग करेंगे। कांग्रेस नेता व राष्ट्रीय सचिव मजदूर कांग्रेस के सुश्री पार्वती साहू ने कहा कि इतने बड़े मुद्दा को प्रशासन मौन होकर क्यो देख सुन रहा है ये समझ से बाहर हैं। हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के राज में कानून का राज होने के बाद भी पिडिता को न्याय मिलने में देरी हो रहा है जिसका मैं घोर विरोध करती हूँ , और नरेंद्र बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी भाठापारा के पद से नही हटाये तब तक पिडिता के समर्थन में धरना प्रदर्शन में राजनांदगांव कलेक्टर ऑफिस के सामने एवँ राजभवन रायपुर के सामने दोनो जगह शामिल हो कर नरेंद्र बंजारा को हटाने की मांग , हमारे यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी व राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके जी से करेंगे। जिसके लिये मैं मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के सभी भाई बहनों से आग्रह करती हूँ। कि धरना प्रदर्शन में शामिल होकर पिडिता श्रीमति आशा देवी साहू को न्याय दिलाये।

Related Articles

Back to top button