शिक्षक ने विद्यालय को भेंट किया कंप्यूटर सिस्टम

पाटन- शासकीय प्राथमिक शाला खपरी संकुल- निपानी, पाटन, दुर्ग में विद्यालय के 31 वर्ष पूर्ण होने पर, बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं तकनीकी शिक्षा हेतु शिक्षक प्रहलाद सिंह शारदे (प्रधान पाठक) के द्वारा विद्यालय को कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर भेंट किया हैं। संकुल निपानी के समस्त शिक्षकों ने इस कार्य की सराहना करते हुए बधाइयां दी। संकुल प्राचार्य हेमलता बेलदार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि- इस तरह सामुदायिक सहभागिता से हमारी शिक्षण व्यवस्था और बेहतर होती जाएगी अन्य विद्यालय को प्रेरित होने की बात कही।
संकुल समन्वयक ओ पी वर्मा ने- प्रत्येक शनिवार को होने वाले बस्ता विहीन गतिविधि आधारित विद्यालय एवं FLN पर योजना बनाकर कार्य करने की बात कही।
सारधे जी ने विद्यालय के विभिन्न विशेषताएं एवं शासन की विभिन्न योजनाओं को लोगों के सामने रखा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक की घनश्याम साहू के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महेंद्र बहादुर (CAC पहंदा ), बी के वर्मा, उमेश बघेल, लोकनाथ सोनवानी ,पोखन साहू, क्षेमा सिंह, श्रीमती देवकी नेताम, के पटेल, भावना, खिलेंद्र साहू ,गेंद लाल साहू, सुमन ठाकुर, सुश्री आरती पटेल, विनय ठाकुर, जमुना पटेल, कीर्ति मानिकपुरी, हेमलता पटेल, संतोषी पटेल, ईश्वरी पटेल, एवं गांव की माताएं उपस्थित रहे। सभी ने सारधे जी के इस कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी |