भाजयुमों उतई मंडल ने जिहादी कट्टरपंथी आतंकवाद का पुतला दहन बाजार चौक उतई में किया

उतई । राजस्थान के उदयपुर में निर्दोष कन्हैया लाल साहू की हत्या जिहादी इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा की गई और बकायदा वीडियो जारी इसकी जिम्मेदारी लेते हुए नूपुर शर्मा और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी और इनका एक ही नारा है गुस्ताख ए नबी की बस एक ही सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं उतई मंडल के द्वारा 1 जुलाई को जिहादी कट्टरपंथी आतंकवाद का पुतला दहन बाजार चौक उतई मे किया एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम से थाना प्रभारी उतई को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को तत्काल सरेराह फांसी पर लटकाए जाने की माँग किया गई । इस दौरान मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, महामंत्री सोनू राजपूत, भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु, मीडिया प्रभारी पूनमचंद सपहा, उपसरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मचांदुर पंचायत उपसरपंच गजेंद्र साहू, नेता प्रतिपक्ष योगेश ठाकुर, नगर अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू, रोहित साहू,चंदू देवांगन, सोहन रिगरी, गिरीश शर्मा, फलेंद्र राजपूत, रूपेश पारख, नरेंद्र साहू, भाजयुमों महामंत्री संतोष सपहा, किशन यादव,मानी निषाद, शुभम यदु, द्रोण साहू, कृष धनकर, गीतेश वर्मा, टीकू यादव, मिलिंद लोनहारे, छत्रपाल ठाकुर, शुभम वर्मा, राजूलाल साहू, तुकाराम साहू, राकेश देवांगन, डुमेश साहू, डिलेश गब्बर साहू, चिंटू सिन्हा, राजेश साहू सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें।