विश्व हिन्दू परिषद ने किया बंद का आह्वान भाजपा ने किया पूर्ण समर्थन

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
*विश्व हिन्दू परिषद ने किया बंद का आह्वान भाजपा ने किया पूर्ण समर्थन*
*उदयपुर की घटना बेहद निर्मम एवं बर्बरतापूर्वक है-हर्षिता पाण्डेय*
विश्व हिंदू परिषद् द्वारा उदयपुर में हुए हत्याकांड के विरोध में आयोजित तख़तपुर बन्द का भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन किया है।
श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि देश मे आतंक व सौहाद्र बिगड़ने वाले कार्य बर्दाश्त नही किये जायेंगे-उन्होंने अपील की है कि तख़तपुर विधान सभा अंतर्गत तख़तपुर -गनियारी-सकरी-विजयपुर मंडल के क्षेत्र के व्यापारी बंधु स्व स्फूर्त दुकान बन्द कर आतंक व सौहाद्र बिगाड़ने वालो के विरुद्ध एक जुटता का संदेश दे।
भारतीय जनता पार्टी तख़तपुर विधानसभा क्षेत्र में VHP द्वारा आव्हान किए बन्द का समर्थन करती है।
हर्षिता पांडे के साथ मंडल अध्यक्ष-/महामंत्री
तखतपुर,सकरी,विजयपुर एवं गनियारी
तख़तपुर विधानसभा मैं बंद की तैयारी को लेकर नगर भ्रमण किए