Uncategorized

*चंदनु के शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ज़िला पुलिस का”अभिव्यक्ति” महिला सुरक्ष ऐप एवं “चेतना” को लेकर जागरूकता अभियान*

*बेमेतरा:-* महिलाओं की सुरक्षा के लिए “अभिव्यक्ति” ऐप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्ष ऐप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। यानी अब महिलाओं को थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी।

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल जिले के “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्ष ऐप के नोडल अधिकारी व अति.पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के निर्देशन पर बेमेतरा जिले में “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप का व्यापक प्रचार – प्रसार किया जा रहा हैं।इसी कड़ी में विगत 30 जून को थाना चंदनू प्रभारी निरीक्षक प्रमोद शर्मा, उप निरीक्षक अंजोर साहू एवं सउनि राजेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक दुष्यंत ठाकुर, “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा टीम की महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे एवं अन्य स्टाफ के द्वारा ग्राम चंदनू के ग्रामवासियो एवं प्रचार्य किशोरी शर्मा व शिक्षको की उपस्थित में चेतना कार्यक्रम के तहत शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदनू के छात्र-छात्राओं को महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव, एवं कारण से संबंधित तथा गुडटच व बेडटच तथा सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम की जानकारी दी गयी । साथ ही शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदनू के बालिकाओं को “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया।

Related Articles

Back to top button