Uncategorized
*आगामी दो जुलाई को प्रस्तावित प्रदेशव्यापी बन्द के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त*
*बेमेतरा:-* राजस्थान के उदयपुर शहर में बीते दिनों हुए हत्या के विरोध में शनिवार 02 जुलाई को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ बन्द के मद्देनजर बेमेतरा जिले में कानून एवं शांति बनाये रखने हेतु सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने अपने अनुविभाग में दायित्व सौंपा गया है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी बेमेतरा डॉ. अनिल बाजपेयी ने आज एक आदेश जारी कर साजा अनुभाग के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी धनराज मरकाम, नवागढ़ के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रवीण तिवारी, बेरला के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री संदीप ठाकुर, बेमेतरा अनुविभाग के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी आशुतोष गुप्ता अपने अपने अनुभाग क्षेत्र में थाना अन्तर्गत कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे।