Uncategorized

*जल एवं स्वच्छता मिशन के लिए बैठक आयोजित, आगामी सत्र तक हज़ारों परिवारों को घरेलू नलजल कनेक्शन देने का रखा गया लक्ष्य*

*बेमेतरा:-* जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टोरेट परिसर में बीते दिनों कलेक्टर- विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं पीएचई के कार्यपालन अभियंता ने समिति को अवगत कराया है कि वर्ष 2021-22 के लिए 85977 एवं वर्ष 2022-23 के लिए 69666 कुल 155643 परिवारो को घरेलू नलजल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमे 209 रेट्रेफिटिंग योजना एवं 479 एकल ग्राम योजना से पूर्ण किया जाना है। 06 जून 2022 के पश्चात् प्राप्त 01 योजना की लागत रू. 84.65 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। अभी तक 209 रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत 44515 एफएचटीसी एवं 479 एकल ग्राम योजना के अंतर्गत 106829 एफएचटीसी की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में से 209 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 370 एकल ग्राम योजना की निविदा जारी की गई। तथा अभी तक 519 निविदाओं के ग्राम 206 रेट्रोफिटिंग योजना, 154 एकल ग्राम योजना में कुल 76512 एफएचटीसी हेतु राशि रू. 229.46 करोड़ के कार्यादेश जारी किये गये शेष निविदा प्रक्रियाधीन है। 06 जून 2022 के पश्चात् प्राप्त एकल ग्राम योजना के कुल 01 योजना की लागत रू. 84.65 लाख की प्रशासकीय स्वीकृत का अनुमोदन हेतु समिति को अवगत कराया गया। निविदा आमंत्रण के पश्चात् न्यूनतम दर 17.41 से 30.00 प्रतिशत अधिक ैव्त् प्राप्त हुये 137 योजनाओं के लिए पूर्व में जारी प्रशासकीय स्वीकृति को निरस्त कर 126 योजनाओं की नवीन प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है। दरअसल सदस्य सचिव द्वारा 06 जून 2022 से 28 जून 2022 तक की गई विभिन्न मदों में प्राप्त आबंटन एवं व्यय की जानकारी से समिति को अवगत कराया गया। कुल 36 निविदाओं के दर प्राप्त किये गये। जिसे समिति में स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, समिति के सदस्यों में कार्यपालन अभियंता पीएचई आशालता गुप्ता, जल संसाधन- सीएस शिवहरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. विद्याधर पटेल, उपसंचालक कृषि महादेव मानकर, सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी, उपसंचालक जनसंपर्क विभाग छगन लोन्हारे, अनुविभागीय अधिकारी पीएचई विप्लव धृतलहरे, डीईओ के प्रतिनिधि सुनील तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button