इस्लामी आतंकियों के कृत्य के विरोध में किया पुतलादहन_ बजरगदल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
*इस्लामी आतंकियों के कृत्य के विरोध में किया पुतलादहन_ बजरगदल*
*पंडरिया_ उदयपुर राजस्थान में जिस प्रकार इस्लामी मानसिकता के आतंकी द्वारा जिस प्रकार कन्हैया लाल की नृशंस हत्या दिन दहाड़े कर दी गई है और घटना के बाद जिस प्रकार वीडियो बनाकर धमकी दिया गया है इस तरह के आतंकी के ऊपर जल्द कार्यवाही कर बीच चौराहे में फासी की सजा की मांग के साथ विहिप बजरंगदल
पंडरिया के द्वारा आक्रोश रैली निकाल कर पुतला दहन किया गया, बजरंगदल जिला सह संयोजक सुमीत तिवारी ने बताया आतंकियों को मौत की सजा के नारे आक्रोश रैली में लगे साथ ही इस तरह के कृत्य करने वालो को बिना किसी देर किए मौत की सजा दी जाए जिससे आने वाले अपराधियों के दिल में दहशत पैदा हो और इस तरीके के घटना से बचा जा सके साथ ही जहा जहा इन आतंकियों के लिंक पाकिस्तान जैसे देशों में मिल रहे है उसकी जांच करे जिससे देश की सुरक्षा की का सके,इस आक्रोश रैली में तेजप्रकाश तिवारी,रितेश सिंह ठाकुर, अपेंद्र चौबे,मृगेंद्र राजपूत,शैलेंद्र साहू,अनुराग सिंह ठाकुर,अजय यादव,नरोत्तम साहू,कैलाश चंद्राकार,सौरभ पांडे,प्रभात तिवारी,किशन,अजय,जगत,योगेश, रिंकु चंद्राकर, व युवा हिंदू साथी व हिंदू समाज के वरिष्ठ उपस्थिति रहे*