छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जल संरक्षण माह में ऑन लाइन क्विज़ प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

रोको-टोको भी जल संरक्षण का माध्यम- अरविन्द कुमार

भिलाई। कार्यस्थल पर अथवा दैनिक कार्यों में कहीं भी देखी जाने वाली जल की बरबादी को बचाने के लिये रोको-टोको केे सिद्धांँत के आधार पर भी जल का संरक्षण किया जा सकता है। निश्चय ही जल, वर्तमान में पृथ्वी का एक अमूल्य संसाधन है। इसका संरक्षण हम सभी का दायित्व है। उक्त उद्गार महाप्रबंधक, प्रभारी अनुरक्षण एवं उपयोगिताएंँ अरविन्द कुमार ने संयंत्र परिसर स्थित  अपने कार्यालय के सभागार में 31 अगस्त को आयोजित जल संरक्षण माह (अगस्त) के समापन समारोह में व्यक्त किये।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व महाप्रबंधक, प्रभारी याँत्रिकी डॉ एस एल सिंह ने भी जल के किफायती उपयोग पर बल दिया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप महाप्रबंधक, प्रभारी जल प्रबंधन विभाग सी के नारायणन ने जल संरक्षण माह के आयोजन एवं इसकी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में जल संरक्षण माह के दौरान ऑन लाइन क्विज़ तथा स्लोगन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया।

ऑन लाइन क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम अंजनी कुमार द्विवेदी जूनियर स्टॉफ असिस्टेंट सामान्य स्थापना, द्वितीय उमेश मलायथ उप प्रबंधक सीएएस एण्ड सीडब्ल्यूपी, तृतीय-सुश्री प्रियंकाराज गुप्ता ऑपरेटर कम तकनीशियन एसएमएस-2 तथा  अभिषेक येरपुडे ऑपरेटर कम तकनीशियन एसएमएस-1, मोहम्मद अनीस नाज़ीर सेक्शन ऑफिसर सामान्य स्थापना, अनिल पाढ़ी प्रबंधक आरईडी-2, सुश्री सारिका सोनी जूनियर स्टॉफ असिस्टेंट सामान्य स्थापना एवं  परमेश्वर एसीटी (मार्स-3) को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आयोजन का संचालन कार्मिक जितेन्द्र काथरानी (जल प्रबंधन विभाग) ने किया।

इस अवसर पर ए एल मलोदिया, उत्पल दत्ता, जितेन्द्र पाल सिंह, ए बनर्जी, वी रमेश बाबू, संजीव भारद्वाज सभी उप महाप्रबंधक जल प्रबंधन विभाग के अलावा सुश्री नीना जायसवाल उप महाप्रबंधक (सीएमएमएस एण्ड एमडी), सुश्री शीजा मैथ्यू उप महाप्रबंधक कार्मिक-आई एण्ड एस, सुश्री के सुपर्णा सहायक महाप्रबंधक कार्मिक-पी एण्ड ई, किशोर बुडा, श्री एस एम सरदार, एस आर दुबे सभी सहायक महाप्रबंधक जल प्रबंधन विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं कार्मिक भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button