*बेरला पुलिस ने खुफिया तंत्र की सूचना पर थाना इलाके के बारगाँव मे खुलेआम सट्टा-पट्टी लिखते सटोरिये को पकड़ा, जुआ एक्ट के तहत हुई कार्यवाही*
*बेमेतरा/बेरला:-* ज़िला पुलिस के अनुविभागीय पुलिस मुख्यालय स्थित बेरला थाना पुलिस की टीम ने खुफिया तंत्र के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम बारगाँव मे एक सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ने में कामयाबी मिली है। जिसमे बेरला थाना की पुलिस को मुखबिर के जरिये सुचना मिली कि ग्राम बारगांव का रूपेन्द्र सोनी बाजार चौक बारगांव में चबुतरा के पास आम जगह में अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख कर जुआ खेला रहा है, कि सूचना पर थाना बेरला स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 01 प्रकरण में एकमात्र आरोपी के रूप में रूपेन्द्र सोनी पिता पवन सोनी उम्र 20 साल साकिन बारगांव थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से जुमला नगदी रकम 940/- रूपये एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।