Uncategorized

*मऊ ग्राम के शासकीय स्कुल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ज़िला पुलिस ने बाल सुरक्षा पर आधारित “अभिव्यक्ति” अभियान के माध्यम से अपराध के प्रति सजग रहने का भी दिया जागरूकता संदेश*

*बेमेतरा:-* जिले में थाना व चौकी प्रभारियों के द्वारा बाल सुरक्षा पर आधारित “अभिव्यक्ति” अभियान एवं चेतना अभियान के माध्यम से महिला शसक्तिकरण, महिला सुरक्षा, सायबर क्राईम एवं यातायात संबंधी जानकारी अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत् कल 28 जून को थाना चंदनू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मऊ शासकीय हाई स्कुल में छात्र/छात्राओ को थाना चंदनू प्रभारी निरीक्षक प्रमोद शर्मा, उप निरीक्षक अंजोर साहू एवं अन्य स्टाफ ने बताया कि किसी के भी बहकावे में न आने, यदि कोई अनजान व्यक्ति कोई खाने पीने का सामान दे या किसी भी प्रकार का कोई लालच दे, उसके झांसे में नही आने, तथा साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी, एटीएम ठगी, ऑनलाईन ठगी, फेसबुक, से संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई। हमें सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई। पुलिस आपके सहयोग के लिए बराबर तैयार है और उन्हे कहीं भी कोई तकलीफ नहीं आने देगी। वह निडर होकर जरूरत पर पुलिस का समुचित सहयोग ले। पुलिस हर समय मदद के लिए तैयार है। साथ ही यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के कारण एवं बचाव से संबंधित तथा महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित अपराध एवं उनके रोकथाम की जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button