छत्तीसगढ़

खुशबू से महकेंगे ट्रेनों के कोच, खर्च होंगे 50 लाख रुपए

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर-  ट्रेनों के कोचों में परफ्यूम छिड़कने के लिए मंडल रेलवे करीब 50 लाख रुपये खर्च करेगा। अभी तक सिर्फ कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में ईको फ्रेंडली परफ्यूम का छिड़काव किया जाता था। अब मंडल की 109 ट्रेनों में इसे लागू करने की तैयारी है। कारण साफ है कि इस परफ्यूम में बदबू दूर करने के अलावा अन्य वायरस और मच्छर भगाने की क्षमता भी है। इसके लाभ को देखते हुए रेलवे मंडल ने इसे सभी ट्रेनों में लागू करने का प्रावधान किया है।

ऐसे में यात्रियों को संक्रामक बीमारियों से बचाने की पहल की कड़ी में इसके लिए प्रस्ताव बनाकर जोन को भेजा है, ताकि कम से कम दूरदराज से आने वाले यात्री एक-दूसरे के साथ संक्रामक बीमारी की चपेट में न आए।

इस परफ्यूम की खरीदी के लिए भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा चुनिंदा कंपनियां होगी, जो ऐसे परफ्यूम को बनाती हैं, जिसमें औषधीय तत्वों का इस्तेमाल करती हैं। बता दें कि इसमें खास यह होगा कि इसके परफ्यूम में यह खासियत है कि इसके केमिकल्स में किसी भी प्रकार का रासायनिक तत्व नहीं होगा, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो। इसे पूरी तरह से इको फ्रेंडली के रूप में विकसित किया जाएगा।

जाहिर है कि ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान लोग एक-दूसरे स्थान से आते हैं। इसमें अधिकांश लोग मौसम के हिसाब से संक्रामक बीमारियों से पीड़ित होते हैं। ऐसे में कोच में यात्रा कर रहे लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका रहती है। इसके प्रयोग से कम से कम संक्रामक बीमारी नहीं फैल पाएगी।

वेब आधारित ओबीएचएस निगरानी प्रणाली सफाई एप के माध्यम से यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए सफाई कर्मचारीा को परफ्यूम छिड़कने के लिए टोल फ्री नंबर 138 पर कॉल करना होगा। इसके बाद हर किसी कोच में परफᆬयूम का छिड़काव किया जाएगा। वैसे नियम के मुताबिक 24 घंटे में दो बार इस परफ्यूम का इस्तेमाल होगा।

– अभी परफ्यूम की कुछ ट्रेनों में ही सुविधा मिल रही थी। अब हर ट्रेन के कोचों में परफ्यूम का छिड़काव करने की व्यवस्था होगी।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button