खो-खो में बहुओं को हराकर बेटियों की टीम रही अव्वल

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ – ग्राम लखना सहित आसपास के ग्राम भूमिया, साकरा, सरोरा और बेमता में पोला पर्व पर गांव के नवयुवकों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया।
पर्व के दिन गांव में बैलों को सजाकर पूजा की गई तथा शाम को पोला पटकने का कार्यक्रम खेल मैदान में हुआ। इसके बाद गुड़ी चौक में विभिन्न प्रकार के खेल हुए। खो-खो में बहू और बेटियों की दो टीम बनाई गई थीं, जिसमें प्रथम स्थान बेटी की टीम को मिला। कुर्सी दौड़ में बहू गीता निषाद प्रथम, द्वितीय दुखनी निषाद रहीं।
कबड्डी में कुंदन साहू की टीम ने बाजी मारी। फुगड़ी में प्रिया निषाद प्रथम और ममता साहू को द्वितीय स्थान मिला। कुर्सी दौड़ में मैना साहू और गीता निषाद, मटकी फोड़ने में पुष्पा निषाद तो दौड़ में केसर साहू अव्वल रहीं।
तिल्दा-नेवरा. खेल मैदान में खो-खो खेलती हुईं महिलाएं।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117