देश दुनिया

दिल्ली में विरमगाम की अंजूकुमारी को “आइकॉनिक लीडरशिप अवार्ड – 2022” से सम्मानित किया गया

दिल्ली में विरमगाम की अंजूकुमारी को “आइकॉनिक लीडरशिप अवार्ड – 2022” से सम्मानित किया गया

अंजूकुमारी ने अब तक शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए 5 राष्ट्रीय पुरस्कार और 3 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए हैं

(वंदना नीलकंठ वासुकिया) वीरमगाम: गुजरात के अहमदाबाद जिले के विरमगाम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अंजुकुमारी को दिल्ली में ईईसी द्वारा आयोजित सम्मेलन में “ “आइकॉनिक लीडरशिप अवार्ड – 2022” से सम्मानित किया गया। अंजू कुमारी ने वीरमगाम समेत गुजरात को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर गौरवान्वित किया है। शुभचिंतकों, दोस्तों, शिक्षकों, परिवार के सदस्यों और लोगों द्वारा फोन और सोशल मीडिया पर उनका अभिवादन किया जा रहा है। यहां उल्लेखनीय है कि वह वीरमगाम के “एम्पावर्ड फॉर ग्रेटनेस विमेंस क्लब” की संस्थापक हैं जो समाज के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत भी करती है और शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी शामिल है।
अंजू कुमारी ने सीएमएम भारत के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “मुझे दिल्ली में ‘आइकॉनिक लीडरशिप अवार्ड-2022’ के खिताब से नवाजा गया है।” ईईसी द्वारा आयोजित एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव में देश भर से 300 से अधिक शिक्षाविद उपस्थित थे। अब तक मुझे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 5 राष्ट्रीय पुरस्कार और 3 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।

Related Articles

Back to top button