Uncategorized

*एक सरंपच एवं तीन पंच के लिए 28 जून 2022 को होगा मतदान**1573 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग*

*बेमेतरा -:* त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 अंतर्गत नाम वापसी उपरांत जिले में 01 सरपंच तथा 03 पंच पद के लिए 28 जून 2022 को मतदान कराया जाएगा। मतदान सामग्री का वितरण कर मतदान दलों की रवानगी संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालय से कर दिया गया है। इस उप निर्वाचन में 1573 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बाघूल में सरपंच पद के लिए 02 अभ्यर्थी है। यहा मतदाताओं की संख्या 1110 है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत संबलपुर के वार्ड क्रमांक 11 में पंच पद के लिए 03 अभ्यर्थी एवं 150 मतदाता है तथा ग्राम पंचायत कामता के वार्ड क्रमांक 12 में 02 अभ्यर्थी एवं 103 मतदाता है। जनपद पंचायत बेमेतरा के ग्राम पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 04 में पंच पद के लिए मतदान कराया जाएगा जहां 02 अभ्यर्थी एवं 210 मतदाता है। मतदान दिनांक 28.06.2022 को प्रातः 07.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक होगा। मतदान के लिए मतदाता को 16 प्रकार के पहचान पत्रों (मतदाता पहंचान पत्र, राशन कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस इत्यादि) में से किसी एक पहचंान पत्र को मतदान केन्द्र में दिखाना होगा। मतदान समाप्ति उपरांत मतदान केन्द्र में ही मतगणना का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विलास भोसकर संदीपान द्वारा निर्वाचक कार्य के व्यवस्थित एवं निर्विघन संपादन हेतु 02 सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है तथा पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान दिवस को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button