छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अव्यवस्था के बीच राशनकार्ड वितरण प्रारंभ

दुर्ग। निगम क्षेत्र के 12 वार्डों में मंगलवार से कार्ड बांटने का अभियान चलाने की घोषणा नगर निगम दुर्ग द्वारा की गई थी लेकिन आज पहले ही दिन वार्ड 1 के चंद्रशेखर आजाद उ.मा.विद्यालय के अलावा और कहीं शिविर नहीं लगाया जा सका। जिसके कारण बड़ी संख्या में सभी 12 वार्डो के हितग्राही वितरण स्थलों पर पहुंच गए थे लेकिन 2 बजे सूचना मिली कि सिर्फ चंद्रशेखर स्कूल में ही पहले दिन शिविर लगाया जाएगा। वहां भी प्राप्त 13 सौ से अधिक आवेदनों में से 7 सौ कार्ड ही पहुंचे थे जिससे अधिकतर हितग्राही ना सिर्फ भटकते रहे बल्कि कर्मचारियों की संख्या कम होने की वजह से 1-1 कार्ड ढूंढने में घंटो समय लग रहा था। वार्ड वासियों द्वारा सूचना दिए जाने पर सभापति राजकुमार नारायणी, वरिष्ठ पार्षद राजेश शर्मा, अब्दुल गनी, राजकुमार वर्मा व प्रवक्ता अंशुल पांडेय एक साथ शिविर स्थल पर पहुंचे एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन एवं खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा को तलब किया। उन्होंने अधिकारियों को शिविर स्थल में व्याप्त अव्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर में आए 34 हजार राशन कार्ड नवीनीकरण के आए आवेदनों में किसी के लिए भटकाव की स्थिति नहीं निर्मित होनी चाहिए सभी वितरण स्थलों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही वितरण शेड्यूल एवं पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों की सूची चस्पा की जाए एवं वार्ड पार्षदों को भी सूची की प्रति मुहैया करवाई जाए जिससे सभी पांच रंगों लाल, पीला, नीला, काला एवं स्लेटी के राशन कार्ड बांटने में सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि बीपीएल के परिवारों में कोई भी हितग्राही छूटना नहीं चाहिए। इसके लिए दावा आपत्ति की तारीख बढ़ाने हेतु भी शासन से मांग की जाएगी ताकि अपात्रों को एक मौका और मिल सके।

Related Articles

Back to top button