Uncategorized
*रामपुर में स्थित अनाज भंडार गृह में नही हो रही व्यवस्थित कार्य कर्मचारी हो रहे परेशान*

*बेरला/रामपुर -:* बेमेतरा जिला के बेरला ब्लाक ग्राम पंचायत रामपुर भाड़ का बड़ा मामला सामने आया है । सूचनानुसार रामपुर में बने अनाज गृह जिसकी लगातार शिकायत आ रही है कि अनाज गृह में लगातार कार्य कर रहे मैनेजर नशे में रहते है । नही हो रही सही तरीके से कार्य साथ ही मैनेजर के दुर्व्यवहार से भंडार गृह के कर्मचारी भी काफी परेशान है जिसकी लगातार शिकायत मिल रही कर्मचारी सहित ग्रामीणों का कहना है कि नही करते ये यहा सही तरीके से कोई काम दिन भर नशे में रहता है ड्यूटी समय भी शराब पीकर कार्य करता है विभागीय अधिकारी नही कर रही इस पर कोई भी कार्यवाही ।किसी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि इस तरह की कृत्य करते रहते है ऐसे लोगो को यहा से हटाना है*
*ग्राम पंचायत सरपंच रामपुर ।।*