गांव की महिला के साथ सरपंच का चक्कर,गांव की बैठक में हो गयी सरपंच की धुनाई
दुर्ग। दुर्ग जिले के आदर्श गांव की सूची में शूमार नगपुरा गांव में बवाल मंच गया है। सरपंच द्वारा गांव की एक महिला को सिविक सेंटर में सैर सपाटा कराने और गुपचुप खिलाने ले आया जिसे महिला के पति ने देख लिया। उसके बाद गांव में बवाल हो गया। यहाँ के सरपंच पर आरोप और गांव में हल्ला मंचा है कि उन्होंने गांव की एक महिला को झांसे में लिया जिसके बाद सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। गांव की विवाहित महिला से ग्राम सरपंच द्वारा मेलजोल बढ़ाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस विवाद को लेकर आयोजित की गई बैठक में ग्राम सरपंच द्वारा ग्रमीणों से मारपीट की गई। वहीं एक जाति विशेष को लेकर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने का आरोप भी सरपंच पर लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। मामले की जांच की जा रही है।
ज्ञातव्य हो कि सरपंच के कुछ दिनों से गांव की एक विवाहित युवती के साथ करीबी संबंध हो गए है। युवती का पति क्षेत्र का बदमाश है और डिस्ट्रिक मजिस्टे्रट द्वारा उसे जिलाबदर किया गया है। विवाहिता के जन्मदिन पर सरपंच उसे घुमाने के लिए भिलाई के सिविक सेंटर ले गया था। जहां उन्हें विवाहिता के पति ने देख लिया और सरपंच की पिटाई कर दी। जिसके बाद पति ने इसकी जानकारी गांव में अपने परिजनों को दी। परिजनों की पहल पर सोमवार को गांव की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सरपंच द्वारा ग्रामीणों के साथ बदसलूकी व हाथापाई की गई। साथ ही एक समाज विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणई किए जाने का भी आरोप सरपंच पर लगाया गया है। मामले की शिकायत पुलिगांव थाना में की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसी प्रकार का अपराध दर्ज नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।