छत्तीसगढ़
योजना का लाभ लेने 11 सितंबर तक करें आवेदन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/09/Screenshot_2019-07-06-08-13-28-852_org.mozilla.firefox.jpg)
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- जिला अंत्यावसायी विकास समिति द्वारा संचालित सफाई कामगार वर्ग योजना अंतर्गत बेरोजगार पुरूष-महिला सें आवेदन 11 सितंबर तक आमंत्रित किए गए है। सफाई कामगार वर्ग योजना के तहत स्कीम अपटू योजना, महिला अधिकारिता योजना, महिला समृद्धि योजना, माइक्रो क्रेडिट योजना संचालित है। आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में एक लाख 20 हजार रुपए व ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख चार हजार रुपए से अधिक नहीं हो। बताया गया कि आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117