Uncategorized

*वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बेग का बड़े धूम-धाम से मनाया जन्मदिन*

*देवकर -:* देवकर नगर पंचायत क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इस्माईल बेग का 75 वा जन्म दिवस केक काट कर उत्साह पूर्वक मनाया गया गया इस मौके पर वरिष्ठ नेताओं के अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस्माईल बेग का मुंह मीठा कराकर बधाई दिए आपको बता दें की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इस्माईल बेग की 75 वा साल गिरह मनाने वरिष्ठ नेता बलदाऊ मिश्रा, अमृत लाल गुप्ता तिजऊ, राम सिहोरे, विनोद कुंजाम विधायक प्रतिनिधि बिहारी साहू अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौबे राधे ढीमर एल्डरमैन रोशन अग्रवाल, एल्डरमैन सतीश धीवर, सुंदर लाल धुर्वे कीर्ति देवांगन दिलीप देवांगन सत्य कुमार सिन्हा राजू कुंजाम विकास राजपूत विनय देवांगन रौनक पांडे फजल बैग चेतन कुंजाम दिलीप निषाद मनोहर ढीमर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button